कॉर्न कप्स - Corn cups
सामग्री: 1 कप स्वीट कॉर्न, 1 टेबलस्पून बटर, आधा टीस्पून चाट मसाला, आधा टीस्पून रेड चिली फ्लेक्स, थोडा-सा हरा धनिया (कटा हुआ), नमक स्वादानुसार. विधि: माइक्रोसेफ पैन में कॉर्न और 1/4 कप पानी डालकर माइक्रो हाई पर 5 मिनट पकाएं. एक दूसरे माइक्रोसेफ पैन में बटर, कॉर्न, नमक, चाट मसाला, चिली फ्लेक्स डालकर माइक्रो हाई पर 1 मिनट पकाएं. नींबू का रस मिलाएं और हरे धनिया से सजाकर गरम-गरम सर्व करें. Content: 1 cup Sweet corn was, 1 tablespoon butter, ½ tsp chat masala, half tsp red chili flakes, a little bit of chopped coriander leaves (chopped), salt taste. Method: maikrosepha pan and cook for 5 minutes on high in corn and 1/4 cup water and the micro. Butter in a pan and other maikrosepha, corn, salt, chaat masala, and cook 1 minute on inserting Micro High chili flakes. Add lemon juice and serve hot with green coriander Stack.
Link Copied