- 1-1 कप पनीर (कद्दूकस और मैश किया हुआ) और शक्कर पाउडर
- आधा कप मावा (मैश किया हुआ)
- 1-1 टीस्पून इलायची पाउडर और देसी घी
- थोड़ा-सा कटा हुआ पिस्ता (सजाने के लिए)
- कड़ाही में घी डालकर मावे को 1-2 मिनट तक भून लें.
- पनीर डालकर 2-3 मिनट तक और भून लें.
- शक्कर और इलायची पाउडर मिलाकर भून लें.
- कड़ाही के घी छोड़ने पर आंच बंद कर दें. चिकनाई लगी थाली में मिश्रण को फैलाएं.
- पिस्ते से गार्निश करें और मनचाहे शेप में काटकर सर्व करें.
Link Copied