- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
स्वीट टेस्ट: मैसूर पाक (Sweet Taste: Mysore Pak)

By Poonam Sharma in Veg , Sweets , Desserts , Veg South-Indian , Regional Cuisine , Sweets & Desserts
त्योहारों के मौके पर अक्सर घर में लड्डू और नमकीन बनाए जाते है, लेकिन इस बार हम आपके लिए लाए हैं मैसूर पाक बनाने की रेसिपी. इसे बनाना जितना आसान है, खाने में भी ये उतना ही टेस्टी होता है. तो क्यों नहीं त्योहारों के अवसर पर अपनों के साथ लें मैसूर पाक का मज़ा.
सामग्री:
- 1-1 कप बेसन, शक्कर और घी
- आधा कप पानी
विधि:
- बेसन को छान लें.
- कड़ाही में डालकर धीमी आंच पर खुशबू आने तक भून लें.
- आधा कप घी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. 3
- 4 मिनट तक भूनें. एक अन्य पैन में शक्कर और पानी मिलाकर धीमी आंच पर एक तार की चाशनी बनाएं.
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें .
- धीरे-धीरे बेसन में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- लगातार चलाते हुए भूनें. एकसार होने पर बचा हुआ घी मिलाएं.
- तब तक भुने जब तक कि पाक कड़ाही से अलग न होने लगे.
- पाक को चिकनाई लगी थाली में फैलाएं. 1-2 घंटे तक ठंडा होने के लिए रखें.
- मनचाहे आकर में काटकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: यम्मी बाइट: क्रैनबेरी कैंडी फज़ (Yummy Bite: Cranberry Candy Fudge)
Summary
Recipe Name
Mysore Pak (मैसूर पाक)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On