- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
स्वीट ट्रीट: पूरी के टेस्टी लड्डू (Sweet Treat: Poori Ke Tasty Laddoo)

By Poonam Sharma in Veg , THEMES , Regional Cuisine , Roti & Parantha , Veg North Indian
गरम-गरम और खस्ता पूरी तो आपने बहुत बार खाई होंगी, पर क्या आपने पूरी के टेस्टी लड्डू खाए हैं. अगर नहीं तो चलिए आज ट्राई करते हैं गरम-गरम पूरी के टेस्टी लड्डू. इन लड्डूओं को आप बची हुई पूरियों से बना सकते हैं.
सामग्री:
- 1-1 कप मैदा और घी
- आधा कप शक्कर पाउडर
- 1 टेबलस्पून सूजी
- 2-2 टेबलस्पून काजू-बादाम (कटे हुए)
- 1 टीस्पून इलायची पाउडर
विधि:
- मैदा, सूजी, 1 टेबलस्पून घी और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर कड़क आटा गूंध लें.
- गूंधे हुए आटे की लोई बनाकर पूरियां बेल लें.
- कड़ाही में घी गरम करके पूरियों को सुनहरा होने तक तल लें.
- ठंडा होने पर मिक्सी में दरदरा पीस लें.
- एक बड़े बाउल में पूरी का पाउडर, शक्कर पाउडर, इलायची पाउडर, काजू-बादाम और बचा हुआ घी मिलाकर लड्डू बना लें.
और भी पढ़ें: हेल्दी ट्रीट: मल्टी ग्रेन लड्डू (Healthy Treat: Multigrain Ladoo)