- 2 टमाटर (कटे हुए)
- 1 कप मूंगफली (छिलके निकाले हुए)
- 2 कली लहसुन
- 3 साबूत लाल मिर्च
- आधा टीस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार.
- 1 टीस्पून तेल
- 2 टीस्पून राई
- 1 टेबलस्पून उड़द दाल
- 5-6 करीपत्ता
- पैन में तेल गरम करके टमाटर को नरम होने तक भूनकर निकाल लें.
- उसी पैन में दोबारा तेल गरम करके मूंगफली, लहसुन और साबूत लाल मिर्च डालकर 2 मिनट तक भून लें. आंच बंद करके ठंडा होने दें.
- मिक्सर में भुनी मूंगफली-लहसुन-लाल मिर्च, टमाटर और नमक डालकर पीस लें.
- पैन में तेल गरम करके राई, उड़द दाल और करीपत्ता का छौंक लगाएं.
- चटनी में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. क्रिस्पी डोसे या इडली के साथ सर्व करें.
Link Copied