Close

टोमैटो चीज़ सैंडविच (Tomato Cheese Sandwich)

सामग्री ब्रेड के 4 स्लाइसेस चीज़ के 4 स्लाइसेस 2 टमाटर (गोलाई में कटे हुए) 2 टीस्पून पिज्ज़ा सॉस आधा कप मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ) नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार विधि ब्रेड की एक स्लाइस पर पिज्ज़ा सॉस फैलाएं. इसके ऊपर चीज़ स्लाइस रखकर टोमैटो स्लाइस, चीज़, नमक और कालीमिर्च पाउडर बुरककर ब्रेड की दूसरी स्लाइस से कवर कर दें. तिकोने आकार में काटकर हरी चटनी के साथ सर्व करें.       यह भी पढ़ें: स्टर फ्राई टोफू विद राइस (Stir Fry Tofu With Rice)

Share this article