Close

ट्रेडिशनल फ्लेवर- कांचीपुरम इडली (Traditional Flavour- kanchipuram idli)

डोसा, वड़ा और इडली खाने के शौक़ीन हैं, तो ज़रूर ट्राई इडली का एक फ्लेवर, जिसे आप ब्रेकफास्ट या डिनर में भी बना सकते हैं. सामग्रीः
  • 500 ग्राम सूजी
  • 300 ग्राम उड़द दाल (7-8 घंटे तक भिगोई हुई)
  • 2 टेबलस्पून काजू के टुकड़े
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 1 टीस्पून साबूत कालीमिर्च
  • 1 टीस्पून घी
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टीस्पून उड़द दाल (छौंक के लिए)
  • 2 केले के पत्ते
छौंक के लिएः
  • 1 टीस्पून उड़द दाल
  • नमक स्वादानुसार
विधिः
  • भिगोई हुई दाल का पानी निथारकर मिक्सर में पीस लें.
  • पिसी हुई उड़द दाल और सूजी को मिलाकर 6-7 घंटे तक रखें.
  • पैन में घी गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
  • उड़द दाल, साबूत कालीमिर्च,काजू के टुकड़े और हल्दी पाउडर डालकर सुनहरा होने दें.
  • छौंक को आंच से उतारकर दाल-सूजी के मिश्रण में मिलाएं.
  • नमक मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • चिकनाई लगे इडली स्टैंड में घोल डालकर 10-12 मिनट तक स्टीम में पकाएं.
  • आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
  • केले के पत्ते पर रखकर नारियल की चटनी और सांबर के साथ सर्व करें.
    और भी पढ़ें: इडली-सांबर

Share this article