वेज गोल्ड कॉइन (Veg Gold coin)
सामग्री: 2 ब्रेड की स्लाइसेस (गोलाई में कटे हुए), आधा कप उबली हुई मिक्स वेजीटेबल्स (फूलगोभी, पत्तागोभी, बीन्स), 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर, 1 आलू उबला हुआ, 2 हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई, थोड़ा-सा स़फेद तिल, नमक और व्हाइट पेपर पाउडर स्वादानुसार, तलने के लिए तेल. विधि: सारी सब्ज़ियां, आलू, हरी मिर्च, नमक, पेपर पाउडर और कॉर्नफ्लोर मिलाएं. इस मिश्रण को बे्रड की स्लाइस पर रखकर दूसरी स्लाइस से कवर कर दें. ऊपर से तिल बुरककर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें Ingredients: 2 slices of bread (cut into rounding), half cups boiled mix vegetables (cauliflower, cabbage, beans), 1 tablespoon cornflour, 1 potato boiled, 2 green chilies finely chopped, slightly sesame sesame, salt And white paper powder according to taste, oil to fry. Method: Mix all vegetables, potatoes, green chillies, salt, paper powder and cornflour. Place this mixture on the slice of the bread and cover it with the second slice. Sift the top till it is golden brown in hot oil
Link Copied