- 1 सूखा नारियल(कद्दूकस किया हुआ)
- 100-100 ग्राम काजू और बादाम(कटे हुए)
- 100 ग्राम किशमिश
- 50 ग्राम खसखस
- 2 टेबलस्पून देसी घी
- 400 गुड़(कद्दूकस किया हुआ)
- कड़ाही में घी गरम करके काजू और बादाम को हल्का-सा तल लें.
- सुनहरा होने पर आंच से उतारकर अलग रखें.
- बचे हुए घी में खसखस को सुनहरा होने तक भून लें.
- कड़ाही में 1 टेबलस्पून घी गरम करके गुड़ को अच्छी तरह पिघला लें.
- सभी सामग्री मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- चिकनाई लगे हाथों से मीडियम साइज के लड्डू बनाकर सर्व करें.
Link Copied