- 1 कप पोहा (भिगोकर नरम किया हुआ)
- 1/4 कप हरी मटर (उबली हुई)
- 2 उबले और मैश किए हुए आलू
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, काली मिर्च पाउडर, जीरा और चाट मसाला
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
- अदरक का एक टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- 1 गाजर (कद्दूकस की हुई)
- नमक स्वादानुसार
- 2-3 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
- तलने के लिए तेल
- नरम पोहे को गूंध लें.
- इसमें हरी मटर, मैश किए आलू, प्याज़, हरा धनिया, गाजर, हरी मिर्च, अदरक, सारे पाउडर मसाले, कॉर्नफ्लोर और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- चिकनाई लगे हाथों से मीडियम साइज के कटलेट बनाएं और गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
Link Copied