WOW! रेखा का latest परदेसिया डांस, पिक्चर्स देखकर आप रह जाएंगे दंग (Rekha Perform on Hit Track ‘Pardesiya…’ in Star Screen Awards)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
दिल थाम कर बैठें, क्योंकि रेखा (Rekha) की परफॉर्मेंस की तस्वीरें देखकर आप एक बार दीवाने हो जाएंगे उनके. पूरे दो मिनट तक रेखा थिरकीं स्टेज पर. मौक़ा था स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स की शाम का, जहां बॉलीवुड बिग बी से लेकर बॉलीवुड के तक़रीबन हर सितारे मौजूद थे. रेखा को इस अवॉर्ड समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा़ गया. अवॉर्ड की अनाउंसमेंट सोनम कपूर ने की और उससे पहले उन्होंने रेखा के हिट नंबर्स पर डांस भी किया. रेखा स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंची और उन्होंने परदेसिया... गाने पर परफॉर्म किया. देखने वाले रेखा की इस एनर्जी को देखते रह गए. आप भी देखें ये तस्वीरें.