Close

उतरन की छोटी तपस्या इशिता पांचाल हो चुकी हैं बेहद ग्लैमरस, 22 साल की उम्र में अब दिखती हैं ऐसी! (Remember Little Tapasya From Uttaran? This Is How She Looks Now)

उतरन में तपस्या के बचपन का रोल जिस बच्ची ने किया था वो अब हो चुकी हैं काफ़ी बड़ी और दिखती हैं बेहद ग्लैमरस! जी हां, उस बच्ची का नाम है इशिता पांचाल और उतरन से उन्हें काफ़ी पॉप्युलैरिटी भी मिली. उन्होंने तपस्या के किरदार के हर शेड को बड़ी ही खूबी से निभाया था और उनकी एक्टिंग की सभी तारीफ़ कर रहे थे.

Ishita Panchal

एक बड़े घर की स्वीट से परी जैसी बच्ची जिसे अपने घर में काम करनेवाली की बेटी में एक दोस्त नज़र आया था क्योंकि वो सिंगल चाइल्ड थी, वो इच्छा की हर इच्छा पूरी करती थी, लेकिन फिर कुछ रिश्तेदारों के भड़काने पर उसके मन में भेदभाव और ईर्ष्या की भावना पनपने लगती है.

Ishita Panchal

तपस्या यानी तप्पू के मन में ये भावना भी डाली जाती कि उसके पापा का प्यार भी बंट रहा है और फिर कुछ ऐसा होता है कि तप्पू का किरदार बेहद नेगेटिव हो जाता है, इस नेगेटिव शेड में इशिता ने जो एक्सप्रेशन दिए थे उन्हें देख उस काम उम्र में उनके हुनर का अंदाज़ा सभी को हो गया था.

Ishita Panchal

वो इच्छा की जान तक लेने पर आमादा हो जाती है और इस बीच जो ग़ुस्सा और जलन की भावना उन्होंने अपने किरदार में दिखाई वो क़ाबिले तारीफ़ थी.

Ishita Panchal

अब वो छोटी सी तपस्या हो चुकी हैं जवान. वो अब 22 साल की हो चुकी हैं और वो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं. उतरन के अलावा भी उन्होंने कुछ शोज़ में काम किया था पर उन्हें वो पॉप्युलैरिटी नहीं मिली जो उतरन ने उन्हें दी. लोग आज भी उन्हें तपस्या के नाम से ज़्यादा जानते हैं.

Ishita Panchal

फ़िल्म एक विवाह ऐसा भी में नज़र आ चुकी हैं और उतरन से पहले वो अंबर धरा सीरीयल भी कर चुकी हैं और उतरन के बाद cid में भी उन्होंने काम किया लेकिन फिर वो लाइमलाइट से दूर अपनी पढ़ाई पूरी करने में जुट गई थीं. इशिता के पेरेंट्स डॉक्टर हैं और इशिता रियल लाइफ़ में काफ़ी बोल्ड और ग्लैमरस हैं. आप भी देखें उनकी तस्वीरें.

Ishita Panchal
Ishita Panchal
Ishita Panchal
Ishita Panchal
Ishita Panchal

इशिता के इंस्टाग्राम पर 50 हज़ार से भी अधिक फ़ॉलोअर्स हैं और वो अपनी पिक्स भी शेयर करती रहती हैं. यहां तक कि वो उतरन की अपनी चाइल्ड को स्टार स्पर्श के साथ भी अपनी पिक्स शेयर करती हैं, स्पर्श ने उतरन में इच्छा के बचपन का रोल किया था और उनके भी हुनर की पहचान तभी हो गई थी.

Ishita Panchal

बात इशिता की करें तो वो अब काफ़ी ग्लैमरस हो चुकी हैं और बेहद प्यारी भी लगती हैं. बचपन में भी वो क्यूट सी थीं और वो क्यूटनेस अब भी बरकरार है.

Ishita Panchal
Ishita Panchal
Ishita Panchal
Ishita Panchal
Ishita Panchal

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: 80 के दशक की पॉप्युलर चाइल्ड आर्टिस्ट बेबी गुड्डू अब कहां हैं, कैसी दिखती हैं और क्या करती हैं? (The Famous And Most Lovable Child Artist Baby Guddu: This is What She Is Doing These Days)

Share this article