बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन प्रोड्यूसर-फैशन डिज़ाइनर रिया कपूर अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. रिया कपूर और करण बूलानी की शादी कपूर खानदान के जुहू स्थित बंगले में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में हुई. आइए देखते हैं रिया कपूर और करन बूलानी की शादी की तस्वीरें-
फिल्म इंडस्ट्री के सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर की छोटी बेटी और प्रोड्यूसर रिया कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ सात फेरे ले लिए है. रिया और करण की शादी अनिल कपूर के जुहू वाले बंगले में संपन्न हुई है. शादी का समारोह बहुत ही प्राइवेट रखा गया था. जिसमें केवल फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स ही शामिल थे. शादी संपन्न होने के बाद कपल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए देखते है कपल की शादी की तस्वीरें-