ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) के घर हाल ही में नन्हीं परी ने जन्म लिया है और दोनों ही नन्हीं परी के जिंदगी में आने से बेहद खुश हैं और पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. अभी तक उन्होंने न तो बेटी का चेहरा दिखाया है और न ही उनका नाम रिवील किया है. लेकिन अब उनकी बेटी 14 दिन की हो चुकी है और पहली बार उन्होंने बेटी की झलक (Richa Chadha reveals baby girl's face) दिखाई है.
दरअसल हाल में ऋचा और अली की नन्हीं परी से मिलने शबाना आजमी (Shabana Azmi) समेत इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें ऋचा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. शबाना आजमी के साथ उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) , दिया मिर्ज़ा (Diya Mirza) और तन्वी आज़मी (Tanvi Azmi) भी गुड्डू पंडित (Guddu Pandit) की बिटिया की झलक देखने और कपल को कांग्रेचूलेट करने उनके घर पर विजिट किया. और इसकी तस्वीर अब सभी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
ऋचा चड्ढा ने भी इस मौके की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें न्यू मॉम ऋचा की नन्हीं परी उनकी गोद में सोती दिखाई दे रही हैं और अली जफर उनके पास ही बैठे हुए हैं. सभी लिटिल एंजल से मिलकर बेहद खुश लग रहे हैं. तस्वीर में शबाना आजमी (Shabana Azmi), उर्मिला मातोंडकर, दिया मिर्ज़ा और तन्वी आज़मी ऋचा की लाडली को घेर कर खड़ी हैं. ऋचा ने इन सभी को अपनी बिटिया की मौसियां और खाला कहा है और कैप्शन में बेहद प्यारा सा नोट लिखा है.
उन्होंने लिखा, "रिमझिम बारिश और प्यार में डूबी एक शाम, हॉट खाला/मासी (मौसी) और साबूदाना वड़े के साथ. यह छोटी बच्ची कितनी खुशनसीब है कि उसे सबसे प्यारे और सबसे अच्छे बेस्ट लोगों का आशीर्वाद और स्पर्श मिला है! गुड्डू पंडित कितने खुश हैं! मां कितनी खुश है! ऐसे बॉन्ड के लिए भगवान का शुक्रिया. मुझे समझने के लिए दीया का बहुत-बहुत शुक्रिया... मेरा मतलब है कि प्रेग्नेंसी के लिहाज से A से Z तक! हमेशा ऋणी और आभारी! आप सभी को प्यार!!!''
उनकी इन तस्वीरों पर शबाना आजमी, उर्मिला मातोंडकर, दिया मिर्ज़ा सभी ने खूब प्यार लुटाया है. इसके अलावा फैंस भी उनकी इन तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं. हालांकि इन तस्वीरों में भी कपल ने अपनी बिटिया रानी का फेस रिवील नहीं किया है.
बता दें कि 37 साल की ऋचा और अली फजल न कई सालों तक डेट करने के बाद 4 अक्टूबर 2022 को लखनऊ में शादी की थी. शादी के दो साल बाद 16 जुलाई 2024 को उनके घर पर पहले बच्चे की किलकारी गूंजी.