टीवी के पॉपुलर कपल रुबीना दिलैक के घर में शहनाई बजने वाली है. एक्ट्रेस की तीसरी बहन रोहिणी दिलैक की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. ख़ुशी के इस मौके पर रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला शादी में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे. एक्ट्रेस ने शादी के सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपनी तीसरी बहन रोहिणी दिलैक की चंडीगढ़ में शादी होने वाली है. बहन की शादी में शामिल होने के लिए रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ल के संग चंडीगढ़ पहुँच चुकी हैं. एक्ट्रेस वहां से लगातार अपनी इस खुश खबर की अपडेट अपने चाहने वालों को दे रही हैं.
रुबीना ने प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन और हल्दी रिचुल्स और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बता दें की रोहिणी के होने वाले पति का नाम सार्थक त्यागी है और शादी का सेलिब्रेशन चंडीगढ़ चल रहा है.
हल्दी सेरेमनी की इन तस्वीरों में होने वाली दुल्हन येलो कलर के आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही है, जबकि रुबीना पीच कलर के आउटफिट काफी जंच रही हैं.
एक और फैमिली फोटो में रुबीना, उनके पति अभिनव, रुबीना के पैरेंट्स, होने वाली दुल्हन रोहिणी नज़र आ रही है.
हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन लिखा, "और यादें हमेशा के लिए शुरू हो जाती हैं'', साथ में एक्ट्रेस ने हार्ट वाला इमोजी बनाया है.