Close

रुबीना दिलैक ने येलो गाउन में शेयर की स्टनिंग फोटोज़, फैंस को पसंद आ रहा है उनका दिलकश अंदाज़(Rubina Dilaik shares Stunning pics in royal yellow gown, Pics going viral)

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और फैंस भी उनकी हर पोस्ट पर प्यार लुटाते हैं.

इस बार भी ऐसा ही हो रहा है. रुबीना ने काफी दिनों बाद एक खूबसूरत फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. रुबीना की ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

इस लेटेस्ट फोटोशूट में रुबीना येलो रफल गाउन में नजर आ रही हैं, जिसमें वो एकदम स्टनिंग लग रही हैं.

फ्रिल डिटेलिंग वाला ये नियॉन येलो गाउन उन्हें प्रिंसेस लुक दे रहा था. अपने लुक्स को पूरा करने के लिए रुबीना ने अपने हेयर की पोनी बना रखी है.

मेकअप की बात करें तो इस लुक के लिए उन्होंने हैवी मेकअप लुक चूज किया है. पिंक लिप्स, ऑरेंज एंड पिंक आई-शैडो में वो बेहद दिलकश लग रही हैं. कानों में हुप्स के साथ अपने लुक को कम्पलीट करते हुए रुबीना ने इस लुक में जमकर पोज़ दिया है.

रुबीना ने ये तस्वीरें हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, जो ख्वाब आपने देखे, उन्हें पूरा करने की शुरुआत करने में कभी देर नहीं होती.. तो यहां मैं नए साल में कदम रख रही हूं. 6 दिन बाद." उनकी ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं और अब तक इसे तीन लाख से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

बता दें कि इसके पहले भी रुबीना कई बार ग्लैमरस लुक में तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. बिग बॉस रियलिटी शो के दौरान भी उनके अलग लुक्स के कारण फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया था.

Share this article