बॉस लेडी रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपनी शादी की चौथी सालगिरह (wedding anniversary) मना रही हैं लेकिन इस मौक़े पर वो हैं पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) से दूर, क्योंकि वो इस वक़्त साउथ अफ़्रीका (south Africa) में ख़तरों के खिलाड़ी में कंटेस्टेंट हैं (kkk12 contestant) बिग बॉस 14 की विनर (big boss 14 winner) रूबीना ने शो के दौरान एक चौंकानेवाला खुलासा किया था कि वो और अभिनव तलाक़ लेनेवाले थे लेकिन उन्होंने शो में हिस्सा लेकर अपने रिश्ते को एक और चान्स देने के बारे में सोचा और वाक़ई ये काम आया. दोनों का रिश्ता रिवाइव और सर्वाइव हुआ और अब दोनों बेहद खुश हैं.
रूबीना ने शादी की सालगिरह पर इंस्टाग्राम पर कुछ थ्रो बैक पिक्चर्स और एक वीडियो भी शेयर किया है, जिनमें दोनों की शादी के दिन की भी पिक्चर्स हैं. इन तस्वीरों से लग रहा है कि इनकी शादी में काफ़ी धमाल मचा था. रूबी और अभिनव शादी के जोड़े के स्कूटर पर बैठे नज़र आ रहे हैं जिसमें रूबीना स्कूटर पर आगे बैठी दिख रही हैं.
रूबीना ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो और अभिनव पहाड़ी गीत पर झूमकर नाचते दिख रहे हैं. आगे की भी तस्वीरें बेहद प्यारी हैं और फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनको पसंद भी कर रहे हैं और बधाई भी दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CfDssHuokC9/?igshid=NWRhNmQxMjQ=
रूबीना ने कैप्शन भी प्यारा सा दिया है- हम तब, अभी और हमेशा के लिए…