टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस (Rubina Dilaik Pregnancy) अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. छोटी बहू फेम एक्ट्रेस ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है वो सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट (Rubina Dilaik flaunts baby bump) करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस नौ महीने की प्रेग्नेंट हैं और किसी भी समय मां बन सकती हैं. अब डिलीवरी के ऐन पहले रूबीना ने बेहद ग्लैमरस मैटरनिटी शूट (Rubina Dilaik maternity shoot) कराया है, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik, Abhinav Shukla) शादी के पांच साल बाद पैरेंट्स बनने वाले हैं. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही रुबीना इस जर्नी को खूब एंजॉय रही हैं और प्रेग्नेंसी के हर मोमेंट को कैमरे में कैप्चर करके फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. अब चूंकि वो प्रेग्नेंसी के आखिरी ट्राइमेस्टर में हैं और किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती हैं तो उन्होंने इस मोमेंट को भी कैप्चर किया है और अभिनव के साथ बेहद खूबसूरत मैटरनिटी शूट करवाया है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए रूबीना ने कैप्शन में लिखा, हैप्पीनेस डबल्ड... यानी दोहरी खुशियां. फैंस को रूबीना और अभिनव का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और वे कपल पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही बेबी के जन्म को लेकर उन्हें शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
इस वीडियो में रूबीना ने बेज रंग की हाई नेक वोवेन ड्रेस पहनी हैं और बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. प्रेग्नेंसी के आखिरी मंथ तक उनके चेहरे पर ग्लो बना हुआ है. वीडियो में अभिनव शुक्ला संग रूबीना रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. दोनों को देखकर लग रहा है कि दोनों इस फेज को जमकर एंजॉय कर रहे हैं और पैरेंट्स बनने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.
बता दें कि रूबीना के घर एक नहीं दो दो खुशियां आनेवाली हैं. वो जुड़वा बेबीज़ को जन्म देनेवाली हैं. रूबीना ने खुद ये खुलासा करते हुए बताया था, "हम बहुत एक्साइटेड और खुश थे. लेकिन जब जुड़वा बच्चों का पता चला तो ये हमारे लिए डबल सरप्राइज था. हम इसे डायजेस्ट नहीं कर पा रहे थे. हमने पूरे रास्ते एक- दूसरे से बात ही नहीं की. हम एक्सप्रेस ही नहीं कर पाए."