रूबीना दिलैक की छोटी बहन जयोतिका ने अपने बॉयफ्रेंड रजत शर्मा संग एक प्राइवट सेरेमनी में सगाई कर ली है. इनकी सगाई इनकी होम टाउन में हुई और इनकी सगाई की खूबसूरत तस्वीरें और वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
जयोतिका ने पर्पल कलर का लहंगा पहन रखा है और रजत वाइट शेरवानी में नज़र आ रहे हैं. जयोतिका काफ़ी खूबसूरत लग रही हैं. दोनों वीडीयो में एक-दूसरे को अंगूठी पहना रहे हैं और काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं.
जयोतिका की सगाई 5 नवंबर को हुई और इसमें रूबीना, अभिनव के अलावा रजत का भी पूरा परिवार शामिल हुआ. जयोतिका ने सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है- लगभग नौ साल पहले हम पहली बार मिले थे और देखो आज हम कहां पहुंच गए. आसमान की तरफ़ देखकर ऐसा लगता है कि वो प्यार के रंगों से सराबोर है…
वहीं रूबीना ने भी सगाई का वीडीयो शेयर कर लिखा है- यकीन नहीं हो रहा कि तुम अब बड़ी हो गई हो… मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं. रजत तुम अब परिवार बन गए हो (पहले भी थे, लेकिन अब ऑफिशियली)
कपल को सेलेब्स और फैंस बधाई दे रहे हैं. ग़ौरतलब है कि जयोतिका बिग बॉस में अपनी बहन रूबीना को सपोर्ट करने आई थीं और उनको देखकर न सिर्फ़ बिग बॉस के घर के सदस्य बल्कि रूबीना के फैंस भी लट्टू हो गए थे. सबका कहना था कि जयोतिका तो रूबीना से भी ज़्यादा खूबसूरत है, अली गोनी तो उनकी ख़ूबसूरती पर इतने फ़िदा हो गए थे कि कहने लगे कश तुम पहले आई होती…
आप भी देखें जयोतिका की सगाई की तस्वीरें और वीडीयो…
https://www.instagram.com/reel/CV5x9qihFHC/?utm_medium=copy_link
रूबीना ने भी अपने इंस्टा पेज पर वीडीयो शेयर किया है जो काफ़ी खूबसूरत है…
https://www.instagram.com/reel/CV9gd3RpCn1/?utm_medium=copy_link
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)