टीवी सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों काफी चर्चा में है और इसके कलाकार भी सीरियल की सफलता पर काफी खुश हैं. सेट पर यही कलाकार शूट करने के साथ-साथ थोड़ी मस्ती भी कर लेते हैं. कुछ ऐसे मज़ेदार पलों की खूबसूरत तस्वीर सीरियल की लीड एक्टर रुपाली गांगुली ने अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर की है. शूट के बाद रुपाली आम तोड़ते हुए नज़र आ रही है और आम को उन्होंने साड़ी के आँचल में लिया हुआ है.आप भी देखिए रुपाली की ये 'आम वाली' खास तस्वीरें..
रुपाली गांगुली ने इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ कैप्शन लिखा,'छोटी-छोटी बातों के मज़े लेना ही ज़िंदगी में खुशियां देता है.. लोग फैंसी डेस्टिनेशन पर जाने के सपने देखते हैं और लेकिन मुझे तो फार्म की लाइफ में ही 'आम' पाकर ही खुशियां मिल जाती हैं.. ये तो आम बात है की छोटी-छोटी खुशियों से ही बनती है ज़िंदगी.' इसके साथ ही रुपाली गांगुली ने आम की इमोजी भी शेयर की है. तस्वीर में उनके साथ सीरियल के डायरेक्टर रोमेश कालरा भी आराम करते दिखाई दे रहे हैं.
'अनुपमा' के सेट पर आम तोड़कर रुपाली काफी खुश दिखाई दे रही हैं और अपनी इस ख़ुशी को उन्होंने तस्वीरों के जरिये अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर किया है. वैसे रुपाली 'अनुपमा' के सेट की कई तस्वीरें अक्सर अपने अकॉउंट पर पोस्ट करती रहती हैं,
'अनुपमा' के सेट पर आम तोड़ने की ख़ुशी रुपाली के चेहरे पर साफ़ देखि जा सकती है. उनके इस पोस्ट को उनके फैंस ने भी काफी पसंद किया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले शूटिंग के दौरान रुपाली गांगुली कोरोना संक्रमित भी हो गयीं थीं. हालाँकि अब रुपाली ने कोरोना को मात दे दी है। बता दें कि 'अनुपमा' सीरियल की शूटिंग सिलवासा में चल रही है. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केस के कारण शूट बंद हैं इसलिए टीवी शोज की शूटिंग दूसरे लोकेशंस पर की जा रही है.