Link Copied
सुल्तान का पहला दांव…फिल्म का पोस्टर हुआ लॉन्च
सुल्तान का पहला दमदार दांव वाक़ई कमाल का है. सलमान खान स्टारर फिल्म सुल्तान का इंतज़ार हुआ ख़त्म और फिल्म के पोस्टर का फर्स्ट लुक हुआ लॉन्च. पोस्टर में मस्कुलर बॉडी के साथ लंगोट पहने और हाथों से धूल झाड़ते हुए सलमान को देखकर आपको पता लग ही गया होगा कि सलमान फिल्म में पहलवान की क़िरदार निभा रहे हैं. सुल्तान का फर्स्ट लुक सलमान ने अपने ट्विटर पर सुल्तान का पहला दांव लिखकर रिलीज़ किया. वैसे सुल्तान का पहला दांव सच में दमदार है, क्योंकि पोस्टर ट्वीट करते ही इस पोस्टर को ढेरों लाइक्स मिलने लगे और ये पोस्टर वायरल हो गया. हमेशा की तरह सलमान के लिए लकी ‘ईद’ पर यह फिल्म रिलीज़ होगी.