Close

ICU में भर्ती एक्टर फ़राज़ खान की मदद को आगे आए सलमान खान, चुका दिए सारे मेडिकल बिल्स! (Salman Khan Helps Actor Faraaz Khan To Clear His Medical Bills)

मेहंदी, फरेब व नब्बे के दशक की कई फ़िल्मों में काम कर चुके एक्टर फ़राज़ खान ब्रेन इन्फेक्शन से जूझ रहे हैं. उनक इलाज बंगलुरु के एक अस्पताल में चल रहा है. हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कुछ दिनों के लिए icu में रखने की ज़रूरत थी जिसके लिए 25 लाख रुपयों की आवश्यकता थी. परिवार की माली हालत ऐसी नहीं थी इसलिए उन्होंने मदद की गुहार लगाई थी और सलमान खान उनकी मदद को आगे आए. सलमान ने उनके सारे मेडिकल बिल्स चुका दिए और सलमान की नेकी को देखा एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर साझा कर नोट लिखा है.

Faraaz Khan

कश्मीरा ने लिखा है कि आप एक महान इंसान हैं और फ़राज़ की मदद व उसके बिल्स चुकाने के लिए शुक्रिया. फ़रेब फ़ेम फ़राज़ काफ़ी गंभीर हालत में हैं और सलमान उनकी मदद को आगे आए जैसा कि वो हमेशा दूसरों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं. मैं हमेशा उनकी सच्ची प्रशंसक रही हूं और अगर लोगों को यह पोस्ट पसंद नहीं आती तो मुझे परवाह नहीं. आपके पास मुझे अनफॉलो करने का विकल्प है. मेरी यही सोच है और मैं यही महसूस करती हूं. वो पूरी फिल्म इंडस्ट्री में, जिनसे भी मैं मिली हूं, सबसे सच्चे इंसान हैं!

Kashmera
Kashmera

यह भी पढ़ें: तब्बू, अनुष्का, सारा अली या दिव्यांका को सर्च करना हो सकता है डेंजरस, ‘सबसे खतरनाक हस्तियों’ की सूची में शामिल हुआ नाम(Tabu, Anushka, Taapsee, Divyanka, These Are 10 ‘Most Dangerous Celebrities’ on Internet)

Share this article