Close

‘मैंने प्यार किया’ के स्क्रीन टेस्ट में रिजेक्ट हो गए थे सलमान खान, सूरज बड़जात्या ने किया खुलासा (Salman Khan Was Rejected In The Screen Test Of ‘Maine Pyar Kiya’, Sooraj Barjatya Reveals)

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या पारिवारिक फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'उंचाई 11' थियेटरों में रिलीज हुई है, जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. दरअसल फिल्म 'उंचाई 11' दोस्तों की कहानी पर बेस्ड है. सात साल के बाद सूरज बड़जात्या ये फिल्म लेकर आए हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हाल के दिनों में सूरज बड़जात्या ने कई इंटरव्यू दिए हैं, जिनमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि जब वो मात्र 21 साल के थे तभी उन्होंने फिल्म 'मैंने प्यार किया' को लिखने की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी पहली स्क्रिप्ट रिजेक्ट हो गई थी. उसके बाद फिर से उन्होंने स्क्रिप्ट पर काम करने की शुरुआत की और उन्हें उसके लिए 2 साल का वक्त लगा था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए सूरज बड़जात्या ने बताया कि, "उस समय हमारे प्रोडक्शन हाउस में कुछ फिल्में फ्लॉप हुई थीं और हम काफी परेशानी से गुजर रहे थे. उस दौरान कोई भी एक्टर हमारे साथ काम नहीं करना चाहता था और फिर एक दिन मैं एक ऐसे शख्स से मिला, जिसे हमने अपने पहले स्क्रीन टेस्ट के बाद रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन उसमें कुछ तो बात थी, कि हमने 5 महीने बाद प्रेम के रोल के लिए उन्हें ही वापस बुलाया और वो शख्स कोई और नहीं सलमान खान थे."

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से हेरा फेरी 3 से अलग हो गए अक्षय कुमार, एक्टर ने खुद बताई वजह (So For This Reason Akshay Kumar Separated From Hera Pheri 3, The Actor Himself Told The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं, सूरज बड़जात्या ने ये भी बताया कि, 'मैंने प्यार किया' को बनाने के लिए उनके पिता ने उधार में पैसे लिए थे. लेकिन सूरज बड़जात्या को इस बात का यकीन था कि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होगी और ठीक वैसा ही हुआ भी. फिल्म रिलीज होते ही लोगों के दिलों पर छा गई. हर किसी को ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई थी. यहां तक कि सलमान खान के करियर के लिए भी ये फिल्म टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी.

ये भी पढ़ें: जूही चावला से शादी करना चाहते थे सलमान खान, इस वजह से नहीं बन पाई बात (Salman Khan Wanted To Marry Juhi Chawla, Because Of This Things Could Not Be Done)

Share this article