बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया पर बेहद क्यूट वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में सलमान खान की डांस पार्टनर बनी हैं उनकी 3 साल की भांजी आयत शर्मा। क्यूट वीडियो में सलमान नन्हीं आयत संग डांस के साथ-साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सलमान खान और उनकी भांजी आयत शर्मा को एडोरेबल वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये वीडियो कोलकाता कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर जाने से पहले का है.
इस एडोरेबल में नन्ही आयत अपने स्टार मामा सलमान खान के डांस मूव्स को फॉलो करती हुई नज़र आ रही है. दोनों एक कॉर्नर से दूसरे कार्नर पर डांस मूव्स करते हुए जाते हैं. दोनों की डांस बॉन्डिंग साफ़ नज़र आ रही है. वीडियो में सलमान को ग्लैम टक्सीडो पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनकी भांजी आयत पिंक कलर की ड्रेस में क्यूट लग रही है.
सलमान और आयत का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस जमकर उन पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. किसी ने कमेंट करते हुए लिखा है कि उन्हें बच्चों से सच्चा प्यार है. तो किसी ने “Awwwwso cute❤️❤️" लिखा है.