पॉपुलर एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) इन दिनों ज़िंदगी के सबसे ख़ूबसूरत पल एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस हाल ही में मां (New Mom Sana Khan) बनी हैं. उ5 जुलाई 2023 को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है वो एक प्यारे से बेटे की मां बनी हैं. सना और उनके पति मुफ्ती अनस फिलहाल अपने लाडले के साथ पेरेंटिंग फेज़ को एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने अपने बेबी बॉय का नाम भी रिवील कर दिया है. लेकिन अब तक अपने लिटिल प्रिंस की झलक शेयर नहीं की थी. फैंस सना के लाडले की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. तो अब फैंस का इंतज़ार खत्म हुआ, क्योंकि एक्ट्रेस ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर बेटे की झलक दी (Sana Khan Shares First Glimpse Of Her Baby Boy) है, जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
सना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने लाडले का एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका लिटिल प्रिंस ग्रे कलर की टी-शर्ट में काफी क्यूट लग रहा है. बेबी की टीशर्ट पर लिखा है ’मम्मी एंड मी’. वीडियो में सना खान अपने लाडले की उंगली पकड़कर खुशी-खुशी खेलती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने नन्हें प्रिंस पर ख़ूब प्यार लुटाया है. वीडियो शेयर करते हुए सना ने लिखा है- हमारा बेटा. हालांकि सना ने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है. फैंस को उनके लाडले का चेहरा देखने के लिए और इंतज़ार करना होगा.
सना ने जैसे ही अपने न्यू बॉर्न बेबी की ये क्यूट वीडियो पोस्ट की, वैसे ही उनके पति अनस (Anas Saiyad) ने भी सोशल मीडिया रिएक्ट किया. नए पापा बने अनस बेहद एक्साइटेड नज़र आए और उन्होंने सना का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, माशाअल्लाह तबरकाअल्लाह... मेरा बेटा और मेरी जिंदगी सना खान. अब सना की इस वीडियो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं और उनके लाडले पर प्यार बरसा रहे हैं.
बता दें कि सना ने अपने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है. उन्होंने अपने बेटे का नाम सैय्यद तारिक जमील रखा है. बेटे का नाम रिवील करते हुए उन्होंने बेटे का ये नाम रखने की वजह भी बताई थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो बेटे का ऐसा नाम रखना चाहती थीं जो सज्जनता, ईमानदारी और पवित्रता का प्रतीक हो. इससे पहले सना ने मां बनने की फीलिंग्स शेयर की थी और कहा था कि ये दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत फीलिंग है. एक ज़िंदगी को दुनिया में लाने की फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. सना खान ने डिलीवरी के बाद वजन कम करने के मुद्दे पर भी बात की थी और कहा था कि जब लोग प्रेग्नेंसी के बाद वजन घटाने के बारे में बात करते हैं तो मैं बहुत परेशान हो जाती हूं. बेशक, हर कोई अपना वजन कम करना चाहता है और मैं भी, लेकिन अपने हेल्थ से समझौता करने या अपने बच्चे के डेवलेपमेंट के लिए जरूरी चीजें न खाने की कीमत पर नहीं. एक नई मां को यह विश्वास नहीं दिलाया जाना चाहिए कि वजन कम करना मैटरनिटी को एंजॉय करने से ज्यादा जरूरी है.
बता दें कि सना खान ने कुछ साल पहले अचानक एक्टिंग को अलविदा करके सबको हैरान कर दिया था. इसके बाद उन्होंने 2020 में अनस सैयद से गुपचुप शादी रचा ली थी. वहीं शादी के 3 साल बाद कपल पैरेंट्स बने हैं.