हाल ही में एनिमल फिल्म की सफलता के बाद फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित तिरुमाला मंदिर में स्पॉट हुए, जहां पर वे बाल्ड और क्लीन शेव लुक में नजर आए.
तिरुमाला मंदिर में स्पॉट हुए फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी के मुंडे हुए सिर और क्लीन शेव लुक को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उन्होंने तिरुमाला मंदिर में अपने बाल चढ़ाए हैं.
सोशल मीडिया पर संदीप रेड्डी वांगा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डॉयरेक्टर संदीप तिरुमाला मंदिर के दर्शन करके बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. सबसे अधिक ध्यान खींचा उनके बालों और दाढ़ी.
https://twitter.com/GskMedia_PR/status/1765297128774254805?t=NWZYPlFJkkxvTrj-n4Q7bQ&s=19
तिरुमाला मंदिर पहुंचे संदीप रेड्डी इस दौरान ब्लू एंड व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहने हुए नजर आए और पिंक कलर की चुन्नी गले में ओढ़ी हुई है.
वीडियो में संदीप के साथ कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में प्रसाद भी नजर आ रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 900 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. एक तरफ एनिमल फिल्म को लेकर आडियंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला, तो दूसरी तरफ फिल्म की कहानी को लेकर संदीप रेड्डी को ट्रोल भी किया गया था.