आप भी देखिए संजू का यह दमदार ट्रेलर...
https://www.youtube.com/watch?v=1J76wN0TPI4टीज़र को मिला दर्शकों का ढेर सारा प्यार
बता दें कि फिल्म के ट्रेलर से पहले संजू के टीज़र को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और यह बॉलीवुड फिल्मों में सबसे अधिक बार यूट्यूब पर देखा जाने वाला टीज़र बन गया है.बता दें कि इस फिल्म के टीज़र को अब तक 50 मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. 1.25 मिनट के इस टीज़र में रणबीर कपूर हूबहू संजय दत्त की तरह नज़र आ रहे हैं. https://www.youtube.com/watch?time_continue=4&v=rRr1qiJRsXkफिल्म के पोस्टर्स ने भी मचाया धमाल
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी इस फिल्म के अब तक कुल चार पोस्टर लॉन्च कर चुके हैं. हाल ही लॉन्च हुए पोस्टर में अनुष्का शर्मा नज़र आ रही हैं जो फिल्म में केमियो रोल में नज़र आएंगी. https://twitter.com/RajkumarHirani/status/1001371437322637313 इससे पहले वाले पोस्टर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल साथ नज़र आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में विक्की संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड कुमार गौरव का किरदार निभा रहे हैं. https://twitter.com/RajkumarHirani/status/1000973353505689600 फिल्म संजू के दूसरे पोस्टर में रणबीर कपूर परेश रावल के साथ नज़र आ रहे हैं. बता दें कि परेश रावल फिल्म में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का किरदार निभाते नज़र आएंगे. https://twitter.com/RajkumarHirani/status/1000243363499700224 इस फिल्म के पहले पोस्टर में रणबीर कपूर के साथ सोनम कपूर नज़र आईं. बताया जा रहा है कि फिल्म में सोनम टीना मुनीम का रोल निभाती हुई नज़र आएंगी. https://twitter.com/RajkumarHirani/status/999887214837301250 गौरतलब है कि राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में संजय दत्त की चाल से लेकर उनकी गंभीर आवाज़ तक हर चीज़ को रणबीर कपूर ने अपने किरदार में लाने की पूरी कोशिश की है. यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का टीज़र है बेहद शानदार, देखते ही देखते हुआ वायरल
Link Copied