‘संजू’ से क्यों नाख़ुश हैं संजय दत्त की बेटी त्रिशाला? (Sanjay Dutt’s daughter Trishala unhappy Sanju?)
Share
0 min read
0Claps
+0
Share
जहां लोग हाल ही में रिलीज़ हुई संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू की तारीफ़ें करते नहीं थक रहे, वहीं सुनने में आ रहा है कि संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त को यह फिल्म पसंद नहीं आई. जी हां, त्रिशाला ने अपने पिता की बायोपिक पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इससे फैन्स काफ़ी आश्चर्यचकित हैं, क्योंकि त्रिशाला अक्सर सोशल मीडिया पर बताते नहीं थकतीं कि वे अपने पिता से कितना प्यार करती हैं और उन्हें अपने पापा पर गर्व है.
आपको याद दिला दें कि पिछले साल त्रिशाला ने संजय दत्त की कमबैक मूवी भूमि के ट्रेलर लॉन्च पर स्पेशल वीडियो मैसेज़ पोस्ट किया था. इसके ठीक विपरीत संजू के बारे में त्रिशाला ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
एक अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार,त्रिशाला दत्त फिल्म की ओपनिंग से ख़ुश नहीं हैं, क्योंकि फिल्म में उनकी मां रिचा शर्मा और त्रिशाला का कोई जिक्र नहीं किया गया और यह बात त्रिशाला को नागवार गुजरी है.
ये भी पढ़ेंः लोगों ने कहा मोटी तो टीवी की निमकी मुखिया ने ऐसे की सबकी बोलती बंद