Close

सारा अली खान अपनी मां और भाई के साथ कश्मीर की खूबसूरत वादियों में कर रही हैं एन्जॉय, देखें फोटोज़ और वीडियो (Sara Ali Khan Enjoys Vacation in Kashmir With Her Mother and Brother, See Photos and Videos)

चाहे बात पर्सनल लाइफ की हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ की, बॉलीवुड की खूबसूरत और यंग एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. सारा ने बहुत कम समय में ही अपनी दमदार अदायगी और खूबसूरती से दर्शकों को दीवाना बना दिया है. अपने बिजी शेड्यूल से फुर्सत के लम्हे निकालकर सारा फिलहाल कश्मीर की हसीन वादियों में अपनी मां और भाई के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही है. जी हां, सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ कश्मीर की खूबसूरत वादियों में एन्जॉय कर रही हैं, जिसकी झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की हैं. फैन्स सारा के फोटोज़ और वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

Sara Ali Khan With Her Mother and Brother
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सारा अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं, जिसके चलते वो अक्सर चर्चा में भी रहती हैं. पहले भी अमृता को अपनी मां और भाई के साथ कई खास मौकों पर एन्जॉय करते देखा जा चुका है. अब एक बार फिर सारा अली खान अपनी मां और भाई के साथ कश्मीर की हसीन वादियों में एन्जॉय करती दिख रही हैं. सारा ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से इस वेकेशन की प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जो वायरल हो रही हैं.

Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sara Ali Khan With Her Mother
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sara Ali Khan With Her Mother and Brother
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सारा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो अपनी मां अमृता और भाई इब्राहिम के अलावा कुछ दोस्तों के साथ नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों में सारा के तरह-तरह के एक्सप्रेशन भी देखने को मिल रहे हैं. किसी तस्वीर में वो अपनी मां और भाई के साथ बर्फीली वादियों में कैमरे के लिए पोज़ दे रही हैं, जबकि किसी तस्वीर में वो अपने दोस्तों के साथ कैमरे के लिए पोज़ करती दिख रही हैं. किसी तस्वीर में सारा और इब्राहिम बॉन फायर को एन्जॉय करते दिख रहे हैं तो वहीं किसी तस्वीर में सारा अपने भाई का हाथ थामे नज़र आ रही हैं.

कश्मीर की हसीन वादियों में ली गई इन तस्वीरों के अलावा सारा ने वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस बर्फीली वादियों के बीच नज़र आ रही हैं. अपनी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करके सारा ने कैप्शन लिखा है- 'धरती पर स्वर्ग का एक छोटा सा स्थान, जहां इतना अद्भुत लोग रहते हैं और ये वास्तव में दुर्लभ है.'

Sara Ali Khan With Brother
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sara Ali Khan With Her Mother and Brother
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सारा की इन तस्वीरों और वीडियो पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इससे पहले सारा ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी मां के साथ गंडोला राइड्स का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. सारा जहां मस्ती में वीडियो शूट कर रही हैं तो वहीं उनकी मां डर के मारे अपनी आंखें बंद करती दिख रही हैं.

गौरतलब है कि सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. सैफ ने साल 1991 में अमृता से शादी की थी, जिसके बाद उनसे दो बच्चे सारा और इब्राहिम हुए. साल 2004 में सैफ और अमृता ने तलाक ले लिया, जिसके बाद से ही सारा और इब्राहिम अपनी मां के साथ रहते हैं. तलाक के कुछ साल बाद सैफ ने करीना से शादी कर ली और करीना से उन्हें दो बेटे है. सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. हाल ही में एक्ट्रेस 'कुली नंबर 1' में वरुण धवन के साथ नज़र आई थीं. अब जल्द ही वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई देंगी.

Share this article