Close

#KashmirVacation: सारा अली खान ने दिखाई अपने ‘क्यूटेस्ट’ स्विमिंग पार्टनर की झलक, वेकेशन के दौरान स्थानीय लोगों के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नज़र आई एक्ट्रेस (Sara Ali Khan Offers Glimpse Of ‘Cutest’ Swimming Partner, Spends Time With Locals In Kashmir)

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली सारा अली खान ने हाल ही में अपने कश्मीर वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज़ अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज़ में एक्ट्रेस अपने स्विमिंग पार्टनर के साथ फन टाइम बिताते हुए और कश्मीर के स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करती हुई दिखाई दे रही हैं.

 फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की शानदार सफलता के बाद सारा अली खान कश्मीर में अपना वेकेशन टाइम एन्जॉय कर रही हैं. इस से पहले सारा ने सोनमार्ग वैली की कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वहां के स्थानीय कल्चर को दर्शाती कुछ फोटोज़ शेयर की थीं. बता दें कि एक्ट्रेस बाबा बर्फानी का आशीर्वाद लेने के लिए अमरनाथ यात्रा पर भी गई थीं.

और अब सारा अली खान ने अपने फैंस के लिए अपने कश्मीर गेटवे की और भी झलकियां ट्रीट के तौर पर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में एक छोटे से घर के सामने खड़ी हैं. एक्ट्रेस ने पिंक और येलो कलर के स्वेट शर्ट के साथ मैचिंग की पैंट पहनी हुई है. सारा ने स्कार्फ़ से अपने सिर को  ढंका हुआ हुआ और दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हुई दिखाई दे रही हैं.

एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वे टैंट में एक महिला और कुछ बच्चों के साथ बैठी ही है. एक और एडोरेबल वीडियो में सारा क्यूट लिटिल बेबी के साथ पूल में फन टाइम स्पेंड कर रही हैं और बेबी पर अपना प्यार लुटा रही हैं. आगे की तस्वीरों में सारा स्थानीय बच्चों के साथ कैमरा को देखती हुई हमेशा की तरह "नमस्ते दर्शकों' कहकर अपने फैंस  का स्वागत करती हैं.

एक्ट्रेस ने अपनी एक बहुत खुबसुआरत फोटो शेयर की हैं. इन सभी तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- “Q: शांति कहाँ हैं और कैसे मिलेगी? A:हर जगह, बस अपने अंदर झांक कर देखो.

सारा अली खान के फैंस और चाहने वाली एक्ट्रेस के सिम्पलिसिटी और हुमिलिटी की खूब प्रशंसा कर रहे हैं, साथ उनकी तस्वीरों और वीडियोज पर भी कमेंट कर रहे हैं कि स्टार होते हुए भी सारा न स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की और बच्चों के साथ खूब मस्ती की. 

एक फैन ने सारा की तारीफ करते हुए लिखा है कि आजकल की जेनेरशन को उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए. यूथ का मार्गदर्शन और उन्हें सही राह दिखाने करने के लिए धन्यवाद. किसी ने ब्यूटी आइकॉन तो किसी ने उन्हें सुपरस्टार कहकर उनका धन्यवाद किया है. एक ने तो उन्हें क्यूट और धरती से जुड़ा हुआ बताया है.

Share this article