Close

लेटेस्ट ऐप्स अपनाएं, ख़र्च बचाएं

हर रोज़ बढ़ती महंगाई से पार पाने के लिए हम हमेशा कुछ न कुछ ऐसा सोचते रहते हैं, जिससे ख़र्चे थोड़े कम हों और बचत थोड़ी ज़्यादा. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हम लेकर आए हैं ऐसे लेटेस्ट ऐप्स, जो आपके ख़र्चे को कम करके मनी सेविंग में आपकी पूरी मदद करेंगे.

2

फ्री कम्यूनिकेशन ऐप्स

अब वो ज़माना नहीं रहा, जब मैसेजेस, फोन कॉल्स और वीडियो कॉल में आप अपने पैसे ख़र्च करें. आज इतने सारे स्मार्ट ऐप्स हैं कि उनकी मदद से आप फ्री कॉल, वीडियो चैट, मैसेजिंग कर सकते हैं. Skype (स्काइप): वीडियो चैट और इंस्टेंट मैसेजेस के लिए यह बेस्ट ऐप है. इंटरनेशनल कॉल करने के लिए अब आपको आईएसडी रेट्स देखने की ज़रूरत नहीं, स्काइप से मोबाइल की अपेक्षा बहुत ही कम ख़र्चे में आप विदेशों में रह रहे अपनों से दिल खोलकर बातें कर सकते हैं. Line (लाइन): टेक्स्ट मैसेजेस, फ्री कॉल्स और ख़ूबसूरत स्टिकर्स के कारण यह काफ़ी लोकप्रिय ऐप बन गया है. इसकी एक ख़ास बात और है कि आप इसे अपने कंप्यूटर और आईपैड पर भी डाउनलोड कर सकते हैं. Viber (वाइबर): अपने 3जी कनेक्शन या वाईफाई की मदद से आप इस ऐप का भरपूर फ़ायदा उठा सकते हैं. फ्री में कॉल करें, मैसेज करें और मोबाइल रिचार्ज के पैसे बचाएं. एक्स्ट्रा टिप: हाइक और व्हाट्सऐप मैसेंजर आजकल काफ़ी लोकप्रिय हैं. इनकी मदद से आप चैट के अलावा ऑडियो, वीडियो, इमेजेस और फ्री कॉल भी कर सकते हैं.

1

लाइफस्टाइल ऐप्स

Delight Circle (डिलाइट सर्कल): शॉपिंग स्टोर्स हों या रेस्टोरेंट्स, कपड़ों की ख़रीददारी हो या गैजेट्स या फिर घर के लिए ग्रॉसरी का सामान ही क्यों न हो, इस ऐप की मदद से आपको अपने एरिया के स्टोर्स व दुकानों के लेटेस्ट डिस्काउंट्स की जानकारी मिलती है. इसमें आप अपनी पसंद को प्रायोरिटी में रख सकते हैं, जिससे उस विषय की हर लेटेस्ट जानकारी आप तक पहुंचेगी. My Smart Prize (माय स्मार्ट प्राइज़): अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के दीवाने हैं, तो यह ऐप ख़ास आपके लिए ही है. इस ऐप की मदद से आप 30 अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के रेट्स और डिस्काउंट्स एक साथ एक ही स्क्रीन पर कंपेयर कर सकते हैं. इसमें आप मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप, टीवी और होम अप्लायंसेस के दाम व उन पर ऑफर्स देखकर बेस्ट डील पा सकते हैं. Coupon Sherpa (कूपन शेरपा): फ्री कूपन्स पाकर आप हर महीने शॉपिंग पर हज़ारों रुपए बचा सकते हैं. इस ऐप के ज़रिए आपको होटेल्स, स्पा, रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग आदि के कूपन्स मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी शॉपिंग में कर सकते हैं. Save Money India (सेव मनी इंडिया): ई-कॉमर्स के इस ज़माने में लगभग सभी शॉपिंग वेबसाइट्स रोज़ नए-नए डिस्काउंट्स और ऑफर्स लेकर आते हैं, पर उनकी जानकारी न होने के कारण हम उनका फ़ायदा नहीं उठा पाते. यह एक ऐसा ऐप है, जो आपको सभी लीडिंग शॉपिंग वेबसाइट्स के डिस्काउंट्स और ऑफर्स से अपडेटेड रखता है. India Coupons (इंडिया कूपन्स): फ्री कूपन्स पर शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं, ख़ासकर तब, जब आप अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हों. फ्लिपकार्ट, जेबॉन्ग, मिंत्रा, स्नैपडील, मेकमायट्रिप, होमशॉप18 जैसी 50 से भी अधिक वेबसाइट्स के कूपन्स आपको एक जगह मिलेंगे, तभी तो मिलेगी, आपको अपनी बेस्ट डील. एक्स्ट्रा टिप: सुपरस्टोर, पॉइंटशेल्फ, किराना, ग्रूपन, द कूपन्स ऐप, कूपन दुनिया, कूपन रानी जैसे ऐप्स डाउनलोड कर आप अपनी शॉपिंग में काफ़ी पैसे बचा सकते हैं.

- संतारा सिंह

Share this article