तुलसी मंत्र है रोग नाशक!
तुलसी को पवित्र माना जाता है, क्योंकि इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं, यही वजह है कि पूजा-प्रसाद आदि में तुलसी केपत्तों को होना ज़रूरी माना जाता है. ठीक इसी तरह तुलसी का साथ जब इसका मंत्र भी शामिल होता है, तब यहबीमारियों को ठीक करने में अद्भुत परिणाम देता है.
पूजा के बाद चरणामृत क्यों दिया जाता है?
चरणामृत में जो चीज़ें इस्तेमाल की जाती हैं, उनमें औषधीय गुण होते हैं. चरणामृत सभी प्रकार के रोगों का नाश करता है.
ॐ के जाप से पड़ता है प्रेशर पॉइंट्स पर हेल्दी इफेक्ट
ॐ के उच्चारण के व़क्त जो ध्वनि नाभि से आती है, उन सबका असर शरीर के प्रेशर पॉइंट्स पर पड़ता है, जिससे हमहेल्दी और एनर्जेटिक महसूस करते हैं.
मंदिर की घंटी रखती है स्वस्थ!
मंदिरों या किसी हिंदू धार्मिक स्थलों पर घंटियों का होना मात्र धर्म का प्रतीक ही नहीं है, इसका गहरा हेल्थ कनेक्शन भी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि जब घंटी बजाई जाती है तो वातावरण में वाइब्रेशन यानी कंपन पैदा होता है, जिससे उस क्षेत्रके जीवाणु-विषाणु यानी बैक्टिरिया आदि नष्ट हो जाते हैं, जिससे वातावरण शुद्ध हो जाता है.
ॐ नम: शिवाय से पाएं हेल्दी हार्ट!
अगर आप हृदय रोग से पीड़ित हैं, तो ॐ नम: शिवाय के जाप से आपका ब्लड फ्लो संतुलित होगा, हार्मोंस रेग्यूलेट होंगेऔर आप हेल्दी फील करेंगे.