
परिवार व दोस्तों के साथ संजय दत्त ने मनाया अपना 59th बर्थडे, त्रिशाला ने भी किया पापा को विश (Sanjay Dutt 59th Birthday Bash Pics)
बॉलीवुड के संजू बाबा यानि संजय दत्त 29 जुलाई को अपना 59वां बर्थडे मना रहे हैं. उन्होंने अपना बर्थडे अपने परिवार के साथ बेहद शानदार तरीके से मनाया. इस पार्टी में संजय दत्त के कई करीबी दोस्त शामिल हुए. पार्टी में उनके परिवार के साथ साथ उनके दोस्त और नज़दीकी हुए. पार्टी में संजय दत्त ने काले रंग का कुर्ता पायजामा पहना था और मान्यता दत्त ब्लैक कलर ड्रेस में बहुत ख़ूबसूरत रही थी. पार्टी में चंकी पांडे, अमृता अरोड़ा आदि शामिल थे.





Link Copied