देखें प्रियंका-निक की एंगेजमेंट पार्टी पिक्स, प्रियंका ने किया डांस, तो निक ने बनाया वीडियो (Priyanka Chopra-Nick Jonas Engagement Party Pics)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड की देसी प्रियंका चोपड़ा ने आख़िर अपना हमसफ़र चुन ही लिया. 18 अगस्त को उन्होंने अमेरिकी सिंगर निक जोनस से रोका किया और शाम को दोस्तों और क़रीबियों के लिए एंगेजमेंट सेलिब्रेशन भी रहा. पार्टी में प्रियंका और निक लुक काफ़ी सिंपल रहा, पर उनकी चेहरे की चमक और और वो ख़ुशी जो उन दोनों की आंखों में थी, अनमोल है. पार्टी के पिक्स शेयर करके उन्होंने अपने फैन्स को भी ख़ुश कर दिया. एंगेजमेंट पार्टी में कैसा रहा प्रियंका और निक का लुक आइए फोटोज़ में देखें.
निक जोनस के पैरेंट्स और ऑफकोर्स फ्यूचर मिसेज़ निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की एंगेजमेंट पार्टी काफ़ी सिंपल और सोबर रही. पार्टी में परिवार के अलावा कुछ ख़ास दोस्त ही शामिल हुए. पार्टी का मज़ा तब दुगुना हो गया, जब प्रियंका ने डांस किया.
https://www.instagram.com/p/BmpBgprnkZb/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=11akkspkdp1hk
पार्टी में उनकी बहन परिणीति चोपड़ा के अलावा आलिया भट्ट, सलमान ख़ान की बहन अर्पिता खान शर्मा, आयुष शर्मा, संजय लीला भंसाली, अनुषा दांडेकर, सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसी हस्तियों के अलावा मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और बेटी ईशा अंबानी के साथ पार्टी में शामिल हुए.