Close

देखें राहुल वैद्य- दिशा परमार के ग्रैंड रिसेप्शन की Unseen फोटोज़, न्यूली वेड कपल पर जमकर लुटा रहे हैं प्यार फैन्स(See Unseen Photos Of Rahul Vaidya- Disha Parmar Grand Reception, Netizens Showering Love On Newly Wed Couple)

सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार की शादी का जश्न सोशल मीड‍िया पर छाया हुआ है. दोनों ने 16 जुलाई को शादी रचाई थी. वरमाला से लेकर मांग भरने तक सोशल मीड‍िया पर राहुल और दिशा की वेड‍िंग फोटोज जबरदस्त वायरल हो रही हैं और जमकर लाइक्स बटोर रही हैं.

Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception

शादी के बाद कपल ने शनिवार को मुम्बई के ग्रैंड हयात होटल में शानदार रिसेप्शन पार्टी भी रखी थी, जिसमें उनके तमाम उनके फैमिली, फ्रेंड्स के अलावा टीवी इंडस्ट्री से जुड़े उनके करीबी लोग भी शामिल हुए. इस रिसेप्शन की फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. राहुल और दिशा के फैंस न्यूलीवेड कपल की वेड‍िंग-रिसेप्शन फोटोज शेयर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. देखें उनके रिसेप्शन की फोटोज़.

Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception
Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception
Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception
Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception
Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception
Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception
Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception
Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception

रिसेप्शन पार्टी में अली गोनी-जैस्मीन भसीन, एजाज़ खान-पवित्रा पुनिया, राखी सावंत, विकास गुप्ता, रश्मि देसाई, श्वेता तिवारी जैसे कई टीवी स्टार्स भी शामिल हुए.

Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception
Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception
Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception
Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception

इसके अलावा दोनों की कुछ और फोटोज भी वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी. इन फोटोज में दिशा ब्लू कलर का शिमरी लहंगा पहने हुए नज़र आ रही हैं, जबकि राहुल ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए. दिशा ने इस ब्लू कलर के लहँगे को इतनी खूबसूरती से कैरी किया है कि एक्ट्रेस की हर जगह तारीफ हो रही है.

Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception

बता दें शादी से पहले राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की रस्में भी बेहद शानदार रही थीं और कपल ने इस मौके को यादगार बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा था. इन रस्मों की फोटोज ने भी सोशल पर खूब लाइक्स बंटोरे थे.

Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception
Rahul Vaidya and Disha Parmar Grand Reception
Rahul Vaidya and Disha Parmar
Rahul Vaidya and Disha Parmar
Rahul Vaidya and Disha Parmar

बता दें कि कोरोना के कारण राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में उनके फैमिली के साथ कुछ बेहद करीबी दोस्‍त ही शिरकत कर पाए. शादी के बाद राहुल वैद्य और दिशा परमार ने मीडिया से भी बातचीत की, जिसमें उन्‍होंने बताया कि वे फिलहाल मिनी हनीमून के लिए लोनावला जाएंगे, क्‍योंकि कोविड के दौर में और कहीं प्लान करना फिलहाल सेफ नहीं है.

Photo courtesy: Instagram, #israniphotography

Share this article