सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार की शादी का जश्न सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दोनों ने 16 जुलाई को शादी रचाई थी. वरमाला से लेकर मांग भरने तक सोशल मीडिया पर राहुल और दिशा की वेडिंग फोटोज जबरदस्त वायरल हो रही हैं और जमकर लाइक्स बटोर रही हैं.
शादी के बाद कपल ने शनिवार को मुम्बई के ग्रैंड हयात होटल में शानदार रिसेप्शन पार्टी भी रखी थी, जिसमें उनके तमाम उनके फैमिली, फ्रेंड्स के अलावा टीवी इंडस्ट्री से जुड़े उनके करीबी लोग भी शामिल हुए. इस रिसेप्शन की फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. राहुल और दिशा के फैंस न्यूलीवेड कपल की वेडिंग-रिसेप्शन फोटोज शेयर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. देखें उनके रिसेप्शन की फोटोज़.
रिसेप्शन पार्टी में अली गोनी-जैस्मीन भसीन, एजाज़ खान-पवित्रा पुनिया, राखी सावंत, विकास गुप्ता, रश्मि देसाई, श्वेता तिवारी जैसे कई टीवी स्टार्स भी शामिल हुए.
इसके अलावा दोनों की कुछ और फोटोज भी वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी. इन फोटोज में दिशा ब्लू कलर का शिमरी लहंगा पहने हुए नज़र आ रही हैं, जबकि राहुल ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए. दिशा ने इस ब्लू कलर के लहँगे को इतनी खूबसूरती से कैरी किया है कि एक्ट्रेस की हर जगह तारीफ हो रही है.
बता दें शादी से पहले राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की रस्में भी बेहद शानदार रही थीं और कपल ने इस मौके को यादगार बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा था. इन रस्मों की फोटोज ने भी सोशल पर खूब लाइक्स बंटोरे थे.
बता दें कि कोरोना के कारण राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में उनके फैमिली के साथ कुछ बेहद करीबी दोस्त ही शिरकत कर पाए. शादी के बाद राहुल वैद्य और दिशा परमार ने मीडिया से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि वे फिलहाल मिनी हनीमून के लिए लोनावला जाएंगे, क्योंकि कोविड के दौर में और कहीं प्लान करना फिलहाल सेफ नहीं है.
Photo courtesy: Instagram, #israniphotography