आपको बता दें कि यह बात तक़रीबन सभी को पता है कि अक्षय कुमार रात में जल्दी सोते हैं और तड़के सुबह उठ जाते हैं. जबकि शाहरूख रात में काम करना पसंद करते हैं. इसी बात की ओर इशारा करते हुए शाहरुख ने कहा, ''जब अक्षय के उठने का समय होता है, उस वक़्त मैं सोने जाता हूं. और जब मैं काम करना शुरू करता हूं, उस वक़्त अक्षय के पैकअप का समय हो जाता है. मैं रात में जगनेवाला व्यक्ति हूं. बहुत कम लोग ही मेरी तरह काम करना पसंद करते हैं.
शाहरुख ने कहा कि अगर हम दोनों कभी साथ में काम भी करें तो शायद ही कभी सेट पर हमारी मुलाक़ात हो पाए. '' अक्षय के साथ एक्ट करना बहुत मज़ेदार होगा. लेकिन हम सेट पर नहीं मिल पाएंगे. (हंसते हुए) वो जा रहा होगा और मैं आ रहा होउंगा. हमारी टाइमिंग कभी मैच नहीं कर सकती. ज़ीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख ने अभी तक कोई नया प्रोजेक्ट साइन करने की पुष्टि नहीं की है, वहीं हमेशा की तरह इस साल भी अक्षय कुमार की बहुत सी फिल्में रिलीज़ होनेवाली हैं.
ये भी पढ़ेंः इंटरनेट पर फेमस हुई आलिया भट्ट की डुप्लिकेट, देखिए वीडियो (Alia Bhatt Duplicate Girl Video Viral On Social Media)
Link Copied
