Link Copied
हेमा के सिनर्जी डांस फेस्टिवल में पहुंचे शाहरुख़ (Shah Rukh Khan Graces Synergy Dance Festival)
हेमामालिनी द्वारा शुक्रवार को आयोजित सिनर्जी डांस फेस्टिवल में पूरे शवाब पर था. फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने लोगों ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया. प्रोग्राम के मुख्य आकर्षण शाहरुख खान, आशुतोष गोवारिकर, गोविंदा, ईशा देओल थे. इस शो को लेकर हेमा मालिनी बहुत उत्साहित थीं और शाहरुख की उपस्थिति ने उनकी खुशी को दोगुना कर दिया. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इस प्रोग्राम को देखने फिल्म इंडस्ट्री के इतनी लोग आए.
ग़ौरतलब है कि हेमा मालिनी ने इस इंडो जॉर्जियन प्रोग्राम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य नए डांसर्स को प्रोमोट करना है. आपको बता दें कि शाहरुख अचानक ही प्रोग्राम में पहुंचे, जिसके कारण सभी को खुशी व उत्साह दोगुना हो गया. ब्लैक सूट में शाहरुख बेहद आकर्षक दिख रहे थे. प्रोग्राम में गोविंदा अपनी पत्नी व बेटी के साथ शामिल हुए.
एक अन्य आकर्षण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस थे. जिन्होंने दीपक प्रजव्लित करके प्रोग्राम का आगाज़ किया.
ये भी पढ़ेंः ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी प्रस्तुत कर रही हैं डांस का अनोखा इवेंट- सिनर्जी फेस्टिवल… देखें वीडियो