पद्दावती स्टार शाहिद कपूर अपनी बिटिया से बेइंतहा प्यार करते हैं. अगर आप उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर नज़र डालेंगे तो आपको बाप-बेटी की तस्वीरें देखकर आपको उनसे प्यार हो जाएगा. वे न सिर्फ़ अपने फैन्स के लिए समय-समय पर मीशा की पिक्चर डालते रहते हैं, बल्कि उनपर बहुत प्यारे कैप्शन भी लिखते हैं. ये है शाहिद की मीशा के साथ लेटेस्ट पोस्ट, जिस पर उन्होंने लिखा “Best times with my angel.”
https://www.instagram.com/p/BbY2-AvAeuA/?hl=en&taken-by=shahidkapoor
मीशा के इस प्यारे फोटो पर इस बार सिर्फ़ हम ही नहीं, बल्कि शाहिद के छोटे भाई ईशान खट्टर भी फिदा हो गए. उन्होंने कमेंट किया कि मीशा बिल्कुल तुम्हारे जैसी दिखती है. आपको बता दें कि ईशान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाले हैं.
मीशा के इस पिक में कमेंट करनेवाली दूसरी स्टार हैं आलिया भट्ट. अलिया में मीशा के पिक पर कमेंट किया. “Such a cutieeeeee”.
इससे पहले शाहिद ने मीशा की लास्ट पिक दिवाली के दौरान पोस्ट की थी, जो बहुत प्यारी थी. मीशा ने ब्लू कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी और वे इस ड्रेस में बहुत प्यारी दिख रही थीं. यह फोटो शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा था कि अपनी एंजल के साथ फूलों की रंगोली......
https://www.instagram.com/p/Babynmxgf1O/?hl=en&taken-by=shahidkapoor
देखिए मीशा के कुछ और पिक्स
https://www.instagram.com/p/BZKuLP8AjIO/?hl=en&taken-by=shahidkapoor
https://www.instagram.com/p/BU2HgEIAxPL/?hl=en&taken-by=shahidkapoor
ये भी पढ़ेंः चुलबुली जूही चावला हुईं 50 की! देखें उनके टॉप 10 गाने
[amazon_link asins='B07674B3G3,B01E5FDCWS,B074WW76D6,B075SJ92YR' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='433ae878-c837-11e7-9774-1f5d5ddd2a14']
Link Copied
