बिग बॉस 13 की पॉपुलर कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैशहनाज गिल अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती दिखाई देती हैं। लेकिन इस बार जो लुक शहनाज़ ने अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर किया है उसे देखकर फैंस काफी हैरान भी है और उनके इस क्यूट लुक की तारीफ भी कर रहे हैं. दरअसल शहनाज़ ने पगड़ी पहनी है और वे सरदारजी वाले अवतार में काफी खूबसूरत भी लग रही हैं. शहनाज़ गिल का ये क्यूट सरदार वाला लुक उनके चाहनेवालों को खूब भा रहा है.
बिग बॉस के बाद पंजाबी कुड़ी शहनाज ने अपनी फिजिक पर भी काफी ध्यान दिया है। उनके नए अंदाज़ और स्टाइल के दीवाने कई हैं. पंजाब की कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की कनाडा में शूटिंग कर रही हैं। शहनाज़ गिल को जिन्होंने पगड़ी पहनाने में मदद की है उनके साथ भी शहनाज़ ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही मूछों को ताव देने वाला शहनाज़ का पोज़ भी लोगों का दिल जीत रहा है.
शहनाज गिल जल्द ही फिल्म 'हौंसला रख' में नज़र आएंगीं। इस फिल्म में वो दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 14 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी। फिल्म को अमरजीत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर दिलजीत डेब्यू करने जा रहे हैं। शहनाज और बादशाह का कुछ दिनों पहले फ्लाई गाना रिलीज हुआ था। शहनाज ने कश्मीर की बर्फीली वादियों में इस गाने को शूट किया था। दोनों की केमिस्ट्री सभी को पसंद आई। गाने में शहनाज के लुक को भी काफी पसंद किया गया था।