Close

देखें शनाया कपूर का अट्रैक्टिव लहंगा लुक, बेहद स्टाइलिश हैं संजय कपूर की बेटी (Shanaya Kapoor Looks Stunning In These Stylish Lehengas, See Pics)

शनाया कपूर एक पॉप्युलर स्टार किड हैं, शायद ही कोई हो जिसे न पता हो कि वो एक्टर संजय कपूर की बेटी हैं. शनाया का स्टाइल सेंस बेहद लाजवाब है, तभी तो जिस भी पार्टी या फंक्शन में वो शिरकत करती हैं, सबकी निगाहें उनके आउटफिट पर होती हैं. शनाया वेस्टर्न कपड़ों में जितनी हॉट और सेक्सी नज़र आती हैं, भारतीय कपड़ों में भी उतनी ही ख़ूबसूरत दिखती हैं. हम यहां उनके इसी फैशनेबल अंदाज़ को देखेंगे. लहंगे में उनकी चॉइस कितनी उम्दा है, इसका अंदाज़ा तो इन फोटोज़ को ही देखकर लगाया जा सकता है.

Shanaya Kapoor  in Stylish Lehengas

सुनने में आया है कि शनाया इन दिनों अपनी कज़िन जाह्नवी कपूर की आनेवाली फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम भी किया है. साथ ही वो डांस क्लासेस और एक्टिंग वर्कशॉप भी कर रही हैं. कुल मिलाकर कहें, तो शनाया अपने बॉलीवुड डेब्यू की पूरी तैयारी में हैं और जल्द ही वो बॉलीवुड में नज़र आ सकती हैं.

Shanaya Kapoor in Stylish Lehenga

शनाया की बेस्ट फ्रेंड्स अनन्या पांडे पहले ही बॉलीवुड में आ चुकी हैं और सुहाना ख़ान की फोटोज़ देखकर लगता है, जल्द ही उन्हें किसी बॉलीवुड फिल्म में देखने का मौका मिलेगा. बात करें अगर शनाया की तो शनाया की फोटोज़ उनकी मां महीप अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करती हैं. शनाया ने अपना अकाउंट अभी तक पब्लिक नहीं किया है.

Shanaya Kapoor in Stylish yellow Lehenga
Shanaya Kapoor in Stylish Lehenga
Shanaya Kapoor in Stylish Lehenga
Shanaya Kapoor in Stylish Lehengas

- अनीता सिंह

Share this article