साल 2021 सभी के लिए नई उम्मीद लेकर आया है. नए साल में पिछले साल के बचे सारे काम पुरे होने की उम्मीद दिखाई दे रही है.बकाया कामों की लिस्ट में शामिल है स्टार किड्स की बॉलीवुड में एंट्री। इस साल जिन सितारों के बच्चे डेब्यू करने जा रहे हैं उनमे एक नाम शनाया कपूर का भी है. शनाया कपूर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं। शनाया के बॉलीवुड में एंट्री की ख़बरें जोरो पर हैं. ऐसे में शनाया ने अपना प्राइवेट इंस्टग्राम अकाउंट अब पब्लिक कर दिया है. जिसके बाद शनाया की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आयी हैं.इन तस्वीरों में बोल्ड और ब्यूटीफुल पोज़ देती शनाया को देखकर लगता है कि शनाया बॉलीवुड में कैमरा फेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
शनाया के इंस्टग्राम अकाउंट पब्लिक करते ही उनके फॉलोवर्स की संख्या तेजी से बबढ़ने लगी है. स्टार किड्स की सोशल मीडिया में ज्यादा फैन फॉलोविंग होती है. जो स्टार किड्स मीडिया में ज्यादा लोकप्रिय हैं उनमे एक नाम शनाया का भी आता है. इससे पहले अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा ने भी अपने इंस्टग्राम अकॉउंट को पब्लिक किया था. आपको बता दें कि शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना,चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय,श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा और शनाया काफी अच्छे दोस्त हैं. शनाया के अकॉउंट पब्लिक करते ही उनके दोस्तों ने उन्हें बधाइयों वाले कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. शनाया के फैंस भी उनकी तस्वीरों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
शनाया कपूर के इंस्टग्राम पब्लिक करने के बाद उनके पिता संजय कपूर ने भी शनाया के लिए सोशल अकॉउंट पर लिखा,'मेरी बेटी शनाया कपूर इंस्टाग्राम पर…कृपया इस पर अपना प्यार बरसायें।' दरअसल शनाया कपूर पिछले साल ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं,लेकिन लॉकडाउन के कारण ये हो नहीं पाया।
सब कुछ ठीक रहा तो इस साल शनाया कपूर की हिंदी फिल्मों में एंट्री हो सकती है.जैसे शनाया ने अपने सोशल अकॉउंट को पब्लिक किया है उसे देखकर लगता है की शनाया जल्द ही अपनी डेब्यू फिल्म की जानकारी भी साझा करेंगीं.