एक ज़माने में लाखों की दिलों की धड़कन कहे जाने वाले शशि कपूर (Shashi Kapoor) नहीं रहे. 79 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. शशि कपूर लंबे समय से बीमार थे. कोकिलबेन अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
कपूर परिवार से होने के नाते उन्हें फिल्मों में स्ट्रगल तो नहीं करना पड़ा, लेकिन ख़ुद को एक अच्छे ऐक्टर के तौर पर ख़ुद को साबित करने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की. उनके करियर की शुरुआत कई फ्लॉप फिल्मों से हुई थी. लेकिन शशि कपूर ने हार नहीं मानी और 1965 में फिल्म जब जब फूल खिले से शुरू हुआ हिट फिल्मों का दौर. 70 के दशक के सबसे बिज़ी ऐक्टर्स में नाम शामिल था शशि कपूर का. एक दिन में वो 3 से 4 सेट पर चले जाते थे. शशि कपूर के डायलॉग डिलीवरी और उनके डांस करने का अंदाज़ ज़बरदस्त था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया.
मेरी सहेली की ओर से श्रद्धांजलि.
[amazon_link asins='8129139707,B0077BM6ZC,B00HODVSWU,B00858UHXY' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='1cfbf07c-d900-11e7-bd67-334bcf2a53c3']
Link Copied
