Close

तेज़ बारिश के बीच हुआ शशि कपूर का अंतिम संस्कार, सेलेब्स पहुंचे आखिरी विदाई देने (Shashi Kapoor’s Last Rites)

मुंबई में भारी बरसात के बीच शशि कपूर (Shashi Kapoor) को सभी ने नम आंखों से आखिरी विदाई दी. राजकीय सम्मान के साथ शशि कपूर के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर सुबह 11 बजे उनके मुंबई स्थित घर लाया गया, जिसके बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई. सोमवार की शाम शशि कपूर सभी को अलविदा कह गए. 79 की उम्र में उनका निधन हो गया. वो काफ़ी समय से बीमार थे.Shashi Kapoor's Last Rites शशि कपूर की अंतिम यात्रा में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, सैफ अली खान, संजय दत्त, अनिल कपूर, प्रेम चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह, रतना पाठक, सलीम खान समेत कई सेलेब्स शामिल हुए. Shashi Kapoor's Last Rites शाहरुख खान Shashi Kapoor's Last Rites संजय दत्त और अनिल कपूर Shashi Kapoor's Last Rites रणधीर कपूर Shashi Kapoor's Last Rites सलीम खानShashi Kapoor's Last Rites नसीरूद्दीन शाह और रत्ना पाठक Shashi Kapoor's Last Rites बेटे करण कपूर ने पिता को मुखाग्नि दी. [amazon_link asins='8174363483,B01BGL00UQ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='31319cf8-d99c-11e7-b098-2f9cf4977099']

Share this article