टीवी के जाने माने एक्टर और 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से उनकी बेस्ट फ्रेंड व कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया से दूर हो गई थीं. अपने बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ की मौत का सदमा एक्ट्रेस काफी समय तक नहीं भूला सकीं, लेकिन अब वक्त के साथ-साथ वो खुद को संभाल रही हैं और लोगों के बीच शिरकत कर रही हैं. हाल ही में शहनाज गिल को एक सोशल इवेंट में देखा गया. दरअसल, रविवार यानी 26 दिसंबर को शहनाज गिल अपने मैनेजर कौशल जोशी की सगाई में शामिल हुईं. जहां उन्होंने हिंदी फिल्म ‘धड़क’ के हिट सॉन्ग झिंगाट पर धमाकेदार डांस किया. उनके डांस का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अपने मैनेजर की सगाई में शहनाज गिल को कश्मीरा शाह और जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ डांस करते हुए देखा गया. इस इवेंट में एक्ट्रेस शिमरी ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आईं. अपने मैनेजर की शादी में 'झिंगाट' गाने पर डांस करते हुए एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उनके डांस के वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: फिर याद आए सिद्धार्थ शुक्ला… बर्थ एनीवर्सरी पर सिड को याद कर भावुक हुए फैंस और सेलिब्रिटी दोस्त… (Remembering Sidharth Shukla: Fans & Celebrities Remember Sid On His Birth Anniversary)
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सोशल मीडिया पर शहनाज गिल की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है और फैन्स उनसे जुड़ी हर एक अपडेट जानने को बेताब रहते हैं. यही वजह है कि जब शहनाज गिल की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई तो फैन्स के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. बता दें कि शहनाज के मैनेजर की सगाई में कश्मीरा शाह, अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी और अन्य कई हस्तियां शामिल हुईं.
शहनाज गिल के मैनेजर कौशल जोशी एक प्रोड्यूसर भी हैं और उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड हीना लाड से सगाई कर ली है. हीना लाड टीवी एक्ट्रेस हिना खान का काम संभालती हैं. सोशल मीडिया पर सगाई समारोह से जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें शहनाज वेन्यू पर लाइव सिंगिंग को एन्जॉय करती दिख रही हैं. इसके साथ ही वो झिंगाट गाने पर खुशी से थिरकती हुई भी दिखाई दे रही हैं.
इस इवेंट पर ब्लैक शिमरी ड्रेस में शहनाज गिल काफी ग्लैमरस लग रही थीं. डीप नेकलाइन वाले शॉर्ट ड्रेस में शहनाज ने अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट किया. अपने आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक हील्स कैरी किया. इसके साथ ही उन्होंने स्टड इयररिंग्स, मैचिंग क्लच और लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. यह भी पढ़ें: शहनाज गिल ने पंजाब के अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ बिताया समय, एक लंबे समय के बाद एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखी मुस्कान (Shehnaaz Gill Spends Time With Children in Punjab’s Orphanage, Smile Seen on Actress Face After a Long Time)
शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'हौसला रख' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा ने किया किया था. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. इसके अलावा एक्ट्रेस को दिवंगत अभिनेता के साथ कई म्यूज़िक वीडियो में देखा जा चुका है. फैन्स शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को काफी पसंद करते थे, इसलिए उन्होंने कपल को 'सिडनाज़' नाम दिया था, लेकिन सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज काफी टूट गई थीं, पर अब वो धीरे-धीरे नॉर्मल ज़िंदगी में लौटने की कोशिश कर रही हैं.