शहनाज़ गिल अपनी क्यूटनेस के लिए जानी जाती थीं लेकिन अब वो हो चुकी हैं हॉट और सुपर बोल्ड. वो अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया, लेकिन इन पिक्चर्स में जो ख़ास और अलग बात थी वो ये कि शहनाज़ के ऐसा पोज़ और ऐसा बोल्ड अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा.
शहनाज़ ने अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स इंस्टा पेज पर पोस्ट की हैं और पलभर में वो वायरल हो गईं, फैंस भी इनको बेहद पसंद कर रहे हैं और करें भी क्यों न आख़िर सना इसमें इतनी ग्लैमरस जो नज़र आ रही हैं. उनको पहचानना तक मुश्किल हो रहा है. ये शूट सना ने डब्बू रतनानी के लिए कराया है. सना ने इसमें जो आउटफिट पहना है वो भी काफ़ी डिफरेंट है. पर्पल कलर का फ़्लेयर्ड बॉटम और वाइट कलर का टॉप पहना है.
फैंस को सना का ये लुक बेहद पसंद आ रहा है और हर। आर की तरह उनकी खूब तारीफ़ भी हो रही है. वैसे भी सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद सना ने बड़ी मुश्किल से खुद को सम्भाला है और फैंस चाहते हैं वो यूं ही आगे बढ़ती रहें.
फैंस कह रहे हैं कि सना हमारी उम्मीद से भी ज़्यादा प्यारी लग रही हैं इस शूट में… कोई कह रहा है कि पर्पल उनका भी फ़ेवरेट कलर है.