Link Copied
शिल्पा ने साई बाबा को चढ़ाया सोने का मुकुट, जानिए कीमत ( Shilpa Shetty Donated Gold Crown To Sai Baba)
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) अपने पति राज कुंद्रा, मां सुनंदा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी और बेटा वियान कुद्रां के साथ शिरडी बाबा (Shirdi Saibaba) के दरबार में पहुंचीं, जहां उन्होंने सोने का मुकुट (Shirdi Saibaba Gold Crown) अर्पित किया. दर्शन की तस्वीरें ख़ुद शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
कहा जा रहा है कि शिल्पा ने जो मुकुट बाबा के दरबार में चढ़ाया है उसकी कीमत क़रीब 26 लाख रुपए है. इस मुकुट में 800 ग्राम सोने (Shirdi Saibaba Gold Crown) के इस्तेमाल की बात कही जा रही है. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पंडित जी को मुकुट देते हुए तस्वीर खुद शेयर की है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'सबकुछ देने के आपका बहुत बहुत शुक्रिया. आपसे मैंने विश्वास और धैर्य रखना सीखा है. मेरे परिवार की और मेरी आपने हमेशा रक्षा की है. इसीलिए सिर आपकी श्रद्धा में झुका रहता है.'
ये भी पढ़ेंः ईशा अंबानी की शादी की रस्में शुरू, गिफ्ट में मिला 450 करोड़ का बंगला (Isha Ambani Kicks Off Pre-Wedding Celebrations With Dandiya Night. See Pics )