बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा आज अपनी शादी की 14वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. सालगिरह के इस खास मौके पर स्टनिंग एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने हसबैंड के प्रति अपनी फीलिंग को दिखाती हुई नज़र आ रही हैं.
शिल्पा शेट्टी ने हसबैंड राज कुंद्रा के साथ वाली एडोरेबल फोटोज की सीरीज़ का एक वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने साथ में स्वीट सा मैसेज भी लिखा है- 14 साल... लव यू.... माय कुकी... आप मेरे हैप्पी प्लेस हो @onlyrajkundra #Anniversary #gratitude #togetherness #husbandlove"
राज कुंद्रा ने भी फनी अंदाज़ में सोशल मीडिया पर शिल्पा को वेडिंग एनीवर्सरी विश करते हुए इस वीडियो शेयर किया है. साथ में कैप्शन में लिखा- "14 साल और आप अभी जस्ट लुकिंग लिखे अ वॉव हो. 14वीं सालगिरह मुबारक हो @theshilpashetty #Blessed #Wife #Angel #Love".
एक्ट्रेस के दिल को छू लेने वाले वीडियो पर इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स ने कमेंट कर कपल को शादी की सालगिरह की बधाई दीं हैं. सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने शिल्पा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कपल को शादी की सालगिरह विश की है. एक्ट्रेस के फैंस भी उनके इस वीडियो पर अपना प्यार दिखा रहे हैं.