शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. एक ओर जहां वह 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में फंसी हुई हैं, वहीं बुधवार, 17 दिसंबर को आयकर विभाग ने उनके मुंबई के दादर इलाके में स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट पर छापा मारा है. लेकिन इन सबकी टेंशन से दूर अब शिल्पा नया रेस्टॉरेंट (Shilpa Shetty Opens Karnataka-Inspired New Restaurant) खोलने जा रही हैं.

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने इस नए रेस्टॉरेंट (Shilpa Shetty shares glypmse of New Restaurant) की झलक भी दिखाई है और इसकी ओपनिंग डेट भी अनाउंस की है. शिल्पा के इस नए रेस्टॉरेंट का नाम है 'अम्माकाई' (Ammakai). अम्माकाई (Ammakai) का अर्थ है 'मां के हाथ', जो मां के प्यार और उनके हाथ से बने खाने की याद दिलाता है.

शिल्पा का यह रेस्टॉरेंट बांद्रा में बास्टियन की पुरानी जगह पर ही खुल रहा है. इस रेस्टॉरेंट में ट्रेडिशनल साउथ इंडियन फ़ूड, खासकर मंगलौरियन डिशेज़ सर्व किए जाएंगे जिसमें घर जैसा और मां के हाथों का स्वाद होगा. इस रेस्टॉरेंट की ओपनिंग कल यानी 19 दिसंबर 2025 को हो रहा है. जबकि 'बास्टियन' नाम जुहू में एक नए 'बास्टियन बीच क्लब' के साथ जारी रहेगा.

शिल्पा शेट्टी ने अपने इस नए रेस्टॉरेंट की झलक अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है, जिसमें कई सारे शेफ ट्रेडिशनल साउथ इंडियन अटायर व्हाइट शर्ट और लूंगी में साउथ इंडियन फ़ूड बनाते दिख रहे हैं. वीडियो के आखिर में शिल्पा की 'अम्मा' शेफ्स के साथ नज़र आती हैं, तो शिल्पा उनसे पूछती हैं अम्मा आप यहां? तो उनकी मां रिप्लाई करती हैं वेलकम टू अम्माकाई.

बता दें कि इसी साल सितंबर में खबर आई थी कि शिल्प शेट्टी का बैस्टियन बंद हो रहा है, जिस पर शिल्पा शेट्टी ने सफाई दी थी कि बैस्टियन नहीं हो रहा है, बल्कि वो दो नया रेस्टॉरेंट खोलने जा रही हैं, उसी समय उन्होंने साउथ इंडियन रेस्टॉरेंट अम्माकाई अनाउंस कर दिया था.

फैंस और सेलेब्स अब शिल्पा शेट्टी के इस नए वेंचर के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं और वो जिस तरह पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ मैनेज करती हैं, उसके लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं.
