एक पॉपुलर एंटरटेनमेंट साइट को दिए अपने इंटरव्यू में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के वेटरन एक्टर राकेश बेदी (Veteran actor Rakesh Bedi) ने खुलासा किया कि फिल्म 'एक दूजे के लिए' (Film Ek Duje Ke Liye) की रिलीज़ के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी ( Death Threat )मिली थी.

डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर बड़े परदे पर साल 2025 की बिग हिट फिल्म है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म के स्टार कास्ट की हर जगह तारीफ हो रही है.

और अब दिग्गज अभिनेता राकेश बेदी ने पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में खुलकर बात की. इस दौरान एक्टर ने एक्टिंग जर्नी को याद किया कि कैसे उन्हें एक दूजे के लिए की रिलीज के बाद जान से मारने की धमकियां मिली थीं. राकेश बेदी ने बताया - आपको पता है कि एक दूजे के लिए के बाद मुझे जान से मारने की खूब धमकियां मिली थी. क्योंकि फिल्म में उन दोनों हीरो हीरोइन की डेथ मेरी वजह से ही थी.

एक्टर ने आगे कहा- फिल्म में मैंने उन दोनों के बीच गलतफहमी पैदा की. क्योंकि मैं भी हीरोइन से प्यार करता था. फिल्म में मेरा कैरेक्टर विलेन का था, जिसमें ह्यूमर था. मैं उन दोनों की मौत का कारण था. वो ज़माना एक उन्माद का था. आजकल जो उन्माद क्रिएट ही नहीं होती. लेकिन फिल्म धुरंधर ने वो उन्माद क्रिएट किया है.

राकेश बेदी अपनी बात जारी रखते हुए बताते हैं कि कैसे फिल्म अपने लंबे समय के बावजूद एक घटना बन गई है. दिग्गज एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि एक प्वाइंट पर फिल्म में मेकर्स को मुझे कास्ट नहीं करने की सलाह दी गई थी. मेकर्स को कहा गया कि मेरी बजाय किसी बड़े स्टार को चुनें.

मेकर्स ने किसी प्रेशर के आगे घुटने नहीं टेके. सबसे बड़ा प्रैशर मैं आपको बताता हूं उनसे कहा गया था कि मेरे रोल के लिए राकेश बेदी को मत लो और किसी बड़े और वेल नॉन एक्टर कोलो. पर डायरेक्टर आदित्य धर अपनी बात पर कायम रहे. उन्होंने कहा कि वह कास्टिंग नहीं बदलेंगे. दूसरे बड़े नाम भी हो सकते हैं लेकिन वे राकेश बेदी की तरह भूमिका निभाने में सक्षम नहीं होंगे.

बता दें कि फिल्म धुरंधर में दिग्गज एक्टर ने एक सीनियर पाकिस्तानी पॉलिटिकल नेता जमील जमाली की भूमिका निभाई है.
