Close

शिल्पा शेट्टी ने खोला मुंबई में शानदार रेस्टोरेंट, देखें उनके आलीशान रेस्टोरेंट की Inside फोटोज़ (Shilpa Shetty Opens New Restaurant in Mumbai; See Inside Photos Of Stunning Interior Of restaurant)

एक्टिंग, फिटनेस, ऐप, ऑनलाइन बिज़नेस, ब्यूटी ब्रांड में इन्वेस्टमेंट, डांस रियलिटी शो की जज... शिल्पा शेट्टी एक साथ बहुत कुछ कर रही हैं. सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वे एक बिजनेस वुमेन के तौर पर भी जानी जाती हैं. शिल्पा फिल्मों के साथ-साथ बिजनेस से भी खूब पैसा कमाती हैं. अपने बिज़नेस को और विस्तार देने के लिए हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई में खुद का नया रेस्टोरेंट खोला है. उन्होंने मुंबई के वर्ली में बैस्टियन चेन का रेस्टोरेंट खोला है.

Shilpa Shetty

अपने इस नए रेस्टोरेंट ओपनिंग की न्यूज़ हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए दी. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'यह तैयार है'. साथ ही इसके लिए खुशी भी जाहिर की. शिल्पा शेट्टी ने रेस्टोरेंट की जो फ़ोटो शेयर की है, उसमें रेस्टोरेंट की खूबसूरत झलक देखी जा सकती है. फोटोज़ में शिल्पा शेट्टी का नया रेस्टोरेंट काफी आलीशान नजर आ रहा है. इस मौके पर शिल्पा ने ब्लैक कलर की कट-आउट टॉप और लेदर पैंट पहनी थी, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही थीं.

Shilpa Shetty


बता दें कि शिल्पा शेट्टी मुंबई में बैस्टियन चेन ऑफ रेस्टोरेंट की को- ओनर हैं और कंपनी में उनकी 50 फीसदी की हिस्सेदारी है. ये रेस्टॉरेंट दरअसल बॉलीवुड के हैंगआउट की मोस्ट फेवरेट जगह है और बांद्रा, मुम्बई के बैस्टियन में अक्सर ही बॉलीवुड के लोग आपको टाइम स्पेंड करते नज़र आ जाएंगे. इसकी पॉपुलैरिटी देखते हुए ही शिल्पा ने अब पति राजकुंद्रा के साथ मिलकर वर्ली में इसका एक फेंचाइजी खोला है और इस रेस्टोरेंट के मेनू में उन्होंने कुछ नई डिशेस भी शामिल की हैं.

Shilpa Shetty
Shilpa Shetty
Shilpa Shetty's Hotel

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें रेस्टोरेंट की खूबसूरत झलक देखी जा सकती है. फोटो में शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, रितेश देशमुख और जेनेलिया भी दिखाई दे रहे हैं. अपने बेस्ट फ्रेंड्स जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख को इस मौके पर उन्होंने खासतौर पर इनवाइट किया था.

Shilpa Shetty's New Hotel

जेनेलिया डिसूजा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेल्फी शेयर करते हुए इस नए प्रोजेक्ट के लिए शिल्पा और राज को बधाई दी और लिखा, शिल्पा और राज, बैस्टियन में एक खूबसूरत शाम के लिए थैंक्यू.

Shilpa Shetty's New Hotel

वहीं राज कुंद्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, एक बेहद खूबसूरत और यादगार शाम, बेस्ट लोगों के साथ नए रेस्टोरेंट का मेन्यू टेस्ट करते हुए.

Shilpa Shetty's New Hotel

शिल्पा शेट्टी ने अपनी और एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें शिल्पा और राज शैंपेन के जरिए इस नए रेस्टोरेंट का जश्न मनाते नज़र रहे हैं.

Shilpa Shettyel

बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने 2019 बैस्टियन हॉस्पिटैलिटी की 50 फीसदी हिस्सेदारी ले ली थी. इसके अलावा उनका फिटनेस ऐप भी है और उन्होंने मामाअर्थ नाम के स्किन और हेयर ब्रांड में भी इन्वेस्ट किया है. वो रियलिटी शो की जज भी हैं और फ़िल्म 'निकम्मा' से 13 सालों बाद एक्टिंग में कमबैक भी करने जा रही हैं. कुल मिलाकर शिल्पा सक्सेसफुल एक्ट्रेस, सोशलाइट और बिज़नेस वुमन हैं.


Share this article